Welcome to

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय  मुरादाबाद, कमिश्नर आवास रोड के किनारे स्थित, केन्द्रीय पुलिस अस्पताल से लगा हुआ, पूर्व दिशा में स्थित है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन मुरादाबाद से इस संस्था में आने जाने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध है। प्रारम्भ में इस संस्था की व्यवस्था का संचालन पी0टी0सी0 प्रथम मुरादाबाद, जो अब डा0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के नाम से जाना जाता है, द्वारा किया जाता था। वर्ष 1986 में यह संस्था स्वतंत्र रूप से स्थापित हुई व मुख्यत: आरक्षी, मुख्य आरक्षी नागरिक से उप-निरीक्षक पद तक के आधारभूत कोर्स के प्रशिक्षण के अलावा अन्य अल्पावधि कोर्स जैसे मानवाधिकार, अपराध नियंत्रण, व्यवहार दिशा निर्देश का भी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।

Read More

School Updates


    • दिनांक 13.03.2023 से प्रचलित महिला उपनिरीक्षक ना0पु0 सीधी भर्ती आधारभूत कोर्स 
    • दिनांक 11.07.2022 से प्रचलित मुख्य आरक्षी ना0पु0 प्रोन्नति कोर्स
    • दिनांक 21.07.2022 से प्रचलित मुख्य आरक्षी ना0पु0 प्रोन्नति कोर्स
    • THIS YEAR WHEN WE ARE MAKING AZADI KA AMRIT MAHOTSAV, LET US STRENGTHEN THE HAR CHAR TIRANGA MOVENMENT, HOIST THE TRICOLOUR OR DISPLAY IT IN YOUR HOMES BETWEEN 13TH AND 15TH AUGUST. THIS MOVEMENT WILL DEEPEN OUR CONNECT WITH NATIONAL FLAG.
    • TO HOIST FLAG VISIT ON https://harghartiranga.com 

Director's Message

Excellence is an art won by training and habituation. We do not act rightly because we have virtue or excellence, but we rather have those because we have acted rightly. We are what we repeatedly do. Excellence, then, is not an act but a habit.