About School

•  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद वर्ष- 1977 के पूर्व पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय(प्रथम), वर्तमान में डा0 भीमराव अम्बेडकर, पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से सम्बद्ध था । उस समय संस्था में मात्र हेड कान्सटेबिल ना0पु0 कोर्स का ही आयोजन किया जाता था ।
•    वर्ष 1977 में गोरे कमेटी रिपोर्ट की संस्तुतियों के आधार पर शासनादेश संख्या- 1663/आठ-10-12-(4)/76 दिनांक 25.02.1977 द्वारा इस संस्था का पुर्नगठन करके इस एक स्वतंत्र इकाई के रुप में सृजित किया गया । परन्तु वर्ष 1976 तक यह संस्था पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय(प्रथम), मुरादाबाद के अधीन ही कार्यरत रही ।
•    जून 1986 से इस संस्था का बजट अलग से स्वीकृत होने पर इस पर से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (प्रथम), वर्तमान में डा0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, उ0प्र0), मुरादाबाद का नियंत्रण समाप्त हो गया और तब से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद एक स्वतन्त्र इकाई के रुप में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के अधीन कार्यरत है ।